पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा अर्चना
प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नवरात्र पर पूजा आरंभ
माता वैष्णो देवी मंदिर में कलश स्थापना के साथ नवरात्र अनुष्ठान शुरू
रामगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना आरंभ हो गई है। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई है। प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा एवं माता वैष्णो देवी मंदिर रामगढ़ में नवरात्र पूजा के मौके पर पूजा अर्चना विधिवत रूप से आरंभ हो गई है। हालांकि कोविड-19 को देखते हुए प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर में इस बार बाहर के पुजारियों और श्रद्धालुओं का आना कम दिख रहा है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के कम पहुंचने से पहले वाली रौनक नहीं दिख रही है। वही मंदिर के विभिन्न यज्ञ कुंड में पुजारी पूजा करते नजर आने लगे हैं। शारदीय नवरात्र को लेकर जिला के पतरातू,मांडू, गोला, चितरपुर एवं रामगढ़ शहर में पूजा अर्चना आरंभ हो गई है।
माता वैष्णो देवी मंदिर में आरंभ हुई पूजा अर्चना
शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का दर्शन किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने नवरात्र पूजन के यजमान राजीव चड्डा व उनकी पत्नी नीता चड्डा से कलश स्थापना कराने के बाद विधिवत पूजन आरंभ किया। कोरोना वायरस को लेकर इस वर्ष भी पंजाबी हिंदू बिरादरी के पदाधिकारियों ने भक्तों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव वरिष्ठ पत्रकार महेश मारवाह ने बताया कि भक्तों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सेनीटाईजर, मास्क आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं जगह-जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का स्टीकर चिपकाया गया है। जिसमें भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए माता रानी का दर्शन करवाया जा रहा है। इसके अलावे पूरे मंदिर परिसर को प्रतिदिन तीन बार फोगिंग मशीन से सेनीटाईज किया जाता है।