लूट में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा गया
कुख्यात फरार अपराधी सद्दाम अंसारी हुआ गिरफ्तार
रामगढ़। जिला पुलिस कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने गुरुवार के अपराहन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपराधियों के पकड़े जाने की जानकारी दिया है। मुख्यालय डीएसपी के अनुसार गोला थाना कांड संख्या 122/2021 दिनांक 6 अक्टूबर धारा 394 भा द वि के वादी अमरीक सिंह पिता महेंद्र सिंह चास जिला बोकारो से 5 अक्टूबर की रात्रि 2:00 बजे के लगभग अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद जिला के पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तत्पश्चात गुप्त सूचना के आधार पर साईं नगर जंगल से ग्राम बयांग खोखा थाना गोला जिला रामगढ़ के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने निर्मल महतो उर्फ फंटूश महतो पिता बोहरण महतो, अनिल महतो पिता शिबू महतो एवं अनुज कुमार महतो पिता राजेश महतो को पकड़ा गया। जिसका विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से चाकू नगद रुपया मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त कांड में संलिप्त होने की बात बताई। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल जेएच 02y 9989, एक धारदार चाकू ₹35 नगद, एक रियल मी कंपनी का स्मार्टफोन और एक विवो कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गई छापामारी दल में विक्रमसील, अमित कुमार, सुमित कुमार सिंह, मुखराम राय, प्रमोद कुमार सिंह, दाऊद अंसारी, संदीप कुमार सिंह, राजेश्वर चौधरी और राजकुमार पासवान शामिल थे।
कुख्यात फरार अपराधी सद्दाम अंसारी गिरफ्तार
मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक गठित टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने फरार कुख्यात अपराधी सद्दाम अंसारी पिता जिलानी अंसारी, संकुल,थाना पतरातू जिला रामगढ़ को मांडू थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पकड़ा गया अपराधी सद्दाम अंसारी गोला, रजरप्पा, सिल्ली थाना क्षेत्र में चोरी लूट चिंताई डकैती जैसी घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी सद्दाम अंसारी पर गोरा थाना एवं रजरप्पा थाना में पूर्व में 5 मामले दर्ज हैं।