Breaking News

हजारीबाग के चरही में झामुमो ने विस्थापितों को अधिकार दिलाने के लिए विशाल आमसभा किया

विस्थापितों को अधिकार से वंचित रखना बर्दाश्त नहीं: फागू बेसरा

चरही(हजारीबाग)। विस्थापितों को हक दिलाने की मांग को लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने हजारीबाग जिला के चरही में एक विशाल जनसभा किया। सीसीएल के हजारीबाग क्षेत्र के तापिन साऊथ परियोजना जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फुसरी मैदान में विस्थापित प्रभावितों के एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि विस्थापितों को अधिकार से वंचित करने की साज़िश चल रहा है। बरसों के बाद विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार देने के उद्देश्य से तापिन साऊथ परियोजना में लोकल सेल चालू किया गया है। परंतु स्थानीय विधायक जेपी भाई पटेल के द्वारा सेल को बंद करने का साज़िश कर रहे हैं। विस्थापितों को आज तक भूमि के बदले नौकरी मुआवजा और पुनर्वास का लाभ नहीं मिला उसके लिए विधायक जी कोई पहल नहीं कर रहे हैं।
सीसीएल में अवैध वसूली करने का मामला खड़ा कर अपना कमीशन सेट करने में लगें।
विधायक जी को चुनौति देते कहा कि अपने नजदीकी रिश्तेदार ले तो वैध वसूली और विस्थापित मजदूर ले तो अवैध वसूली ये दो रंगी दोहरी नीति विधायक जी का नहीं चलेगा।
विधायक जी को सलाह देते हुए बेसरा ने कहा कि शिवलाल महतो जो आपके अपना रिश्तेदार हैं, मजदूरों का पैसा डीओ होल्डर से लेकर रख लिए हैं,दस दिनों में भुगतान कराए।
आप पुरे माण्डू विधानसभा क्षेत्र के जनता के प्रतिनिधि हैं,अपना दायित्व का निर्वहन करें।
क्षेत्र के जनता के हक अधिकार की बात करें।
विस्थापित आदिवासियों पर अनर्गल आरोप ना लगानें।
सभा में शिवलाल महतो और देवकी महतो को मजदूरों के पैसे जो डीओ होल्डर से लेकर हड़प्प लिए है और आदिवासी मजदूरों के साथ मार पीट किए हैं, सेल को बंद करने के उद्देश्य से सीसीएल पदाधिकारियों के साथ भी मार पीट किए हैं। मजदूरों को पैसा भुगतान करने और मजदूरों से सार्वजनिक माफी मांगने तक सेल कमेटी से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
सेल का संचालन वहां के विस्थापितों एवं प्रभावितों के द्वारा संचालित होगा।
विस्थापितों को भूमि के बदले नौकरी मुआवजा और वैकल्पिक रोजगार में 100प्रतिशत प्राथमिकता देने देने की मांग रखा गया है।


इस विशाल जनसभा को झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारीबाग जिला सचिव नीलकंठ महतो, आजसू के केन्द्रीय सचिव परमेश्वर महतो, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रियाज अहमद, झामुमो के पूर्व प्रत्याशी रामप्रकाश भाई पटेल, आजसू के पूर्व प्रत्याशी तिवारी महतो, पूर्व प्रत्याशी कुमार महेश सिंह,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र गुप्ता, स्थानीय मुखिया, जिला परिषद सदस्य,राजेश हंसदा, कुलेश्वर भोक्ता, लालचंद महतो, राजेन्द्र महतो, कुर्बान अंसारी,आदि ने सभा को सम्बोधित किया।सभी वक्ताओं ने रोजगार और विस्थापितों के अधिकार को लेकर एक मत है और विधायक जी को रोजगार के सवाल पर राजनीति नहीं करने का सलाह दी गई है।विधायक जी का जनता के प्रति यदि ऐसा ही रवैया रहा तो,आने वाले दिनों में जनता जमानत जब्त करा देगी।इस विशाल जनसभा का अध्यक्षता रैयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष रामकिशोर मुर्मू और संचालन मोर्चा के सचिव मन्नु टुडू ने किया।