- सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल में बने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन हुआ उद्घाटन
- प्लांट में 1000 पर लीटर ऑक्सीजन बनेगा
- विधायक जे पी पटेल एवं सीसीएल के डीटी भोला सिंह ने स्थानीय स्तर पर किया उद्घाटन
रामगढ़। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले एवं इसके मद्देनजर अस्पतालों में तेज होती ऑक्सीजन की मांग के मध्य नजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपदा राहत कोष से देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य केंद्रों में बीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना के तहत सीसीएल ने रामगढ़ के नईसराय में स्थित केंद्रीय अस्पताल में 1000 लीटर पर मिनट पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है।
उद्घाटन समारोह वेब लिंक के माध्यम से टेलीकास्ट किया गया। उत्तराखंड में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न स्थानों पर बने 33 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नईसराय अस्पताल रामगढ़ में बने नए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इस प्लांट के उद्घाटन के बाद ऑक्सीजन की कमी की भरपाई हो जाएगी। इस प्लांट के आरंभ हो जाने से आम जनमानस को काफी लाभ मिलेगा। यह प्लांट सीसीएल के सहयोग से स्थापित की गई है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शाल प्रदान कर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया। पीएसए प्लांट का विधिवत रूप से उद्घाटन विधायक जे पी पटेल और सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल भोला सिंह ने शीलापट से पर्दा हटाकर किया।
उद्घाटन समारोह के मौके पर केंद्रीय अस्पताल नईसराय के सीएमएस डॉ वीके सिंह,डॉ नरेंद्र पंडित,डॉ अनिल कुमार सिंह,सुप्रिया भारती,डॉ भरत सिंह,डॉ प्रियंका सिंह,डॉ मिथिलेश प्रसाद, डॉ दीपाली,पंकज कुमार,डॉ रंजीत कुमार,सीपी संतन,मुकेश यादव संजय साव सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार महतो ने किया।