रामगढ़ कॉलेज प्राचार्य ने आजसू कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना में दिया आवेदन
प्राचार्य ने पुलिस को खतरे का दिया संकेत
रामगढ़। आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने और कॉलेज में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रामगढ़ कॉलेज मेेंं बुधवार प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ. मिथलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को दिये आवेदन में आजसू छात्र संघ के राजेश कुमार महतो, सुबिन तिवारी सहित अन्य पर रामगढ़ कॉलेज के कर्मचारियों को पीटने, कॉलेज में तोड़फोड़ करने और शिक्षकों और छात्रों को आतंकित करने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
आवेदन में प्राचार्य ने कहा है कि 4 अक्टूबर को वह जरूरी काम से विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग गए थे। उन्हें जानकारी मिली की दिन के लगभग 12 से एक बजे के बीच आजसू छात्र संघ के राजेश कुमार महतो, देवा महतो गोविंद तिवारी, हेमलाल महतो, मनोज महतो, अमित दास सहित 40-50 लोग झंडा-डंडा लेकर कॉलेज पहुंचे और कर्मचारियों से मारपीट की, परिसर में तोड़फोड़ किया, सबको देख लेने और सड़कों पर खून बहा देने की धमकी देते हुए चले गये। प्राचार्य ने कहा है कि इन लोगों ने इससे पूर्व छात्र संघ के चुनाव के दौरान भी हंगामा किया या। इधर चार अक्टूबर की घटना के बाद से कॉलेज में दहशत का माहौल है। कॉलेज प्रबंधन या कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का खूनखराबा होता है तो इसके जिम्मेवार आजसू छात्र संघ के नेता और कार्यकर्ता होंगे।
प्राचार्य ने पुलिस ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि कार्रवाई नहीं हुई तो खतरे की स्थिति बनी रहेगी।
कॉलेज पर कब्जा करना चाहते हैं सांसद : प्राचार्य
प्रेसवार्ता में प्राचार्य ने कहा कि गिरिडीह सांसद कॉलेज पर पूरा कब्जा करना चाहते हैं। 15 साल विधायक रहे हैं और मंत्री भी रहे हैं। विधायक मद से कॉलेज में एक भी ईंट उन्होंने जोड़ी है तो वे बतायें। गिरीडीह सांसद जिस सरकार के माननीय सदस्य रहे उसी सरकार ने इंटरमीडिएट को महाविद्यालय से अलग करने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया है। प्राचार्य ने कहा कि हमारा स्टैंड साफ है किसी प्रकार की गैरकानूनी हरकत पर प्रशासन और पुलिस से शिकायत करेंगे।