मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से लोगों को लाभ देना करें सुनिश्चित: उपायुक्त
रामगढ़। बुधवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर हो रही तैयारियों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों से संबंधित सूची तैयार करने हेतु थाना प्रभारियों के साथ बैठक करने एवं सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का मुद्रण कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वही उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुदर्शन मुर्मू को चुनाव के सफल संचालन हेतु कोषांगों का गठन करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को रामगढ़ जिले के एनआईसी के साइट पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित हाइपरलिंक क्रिएट करते हुए नियमित रूप से उस पर चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर शैडो एरिया, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान सामग्रियों से संबंधित आवश्यकताओं की सूची बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वैसे भवनों जहां 4 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाने हैं का स्वयं निरीक्षण करने एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दे।*चुनाव हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों के रीलोकेशन से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा के उपरांत उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग से ली जाने वाली योजनाओं के संबंध में पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान का विकास करने, ओडीएफ प्लस गतिविधियों से संबंधित योजनाओं का चयन करने, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु योजनाओं का चयन करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके कार्यालयों में लंबित जाति, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्रों का ससमय निष्पादन करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को म्यूटेशन तथा लैंड डीमारकेशन संबंधित मामलों पर भी समय से कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी योग्य लाभुकों को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु 18 से 45 वर्ष तक के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग वर्ग के युवाओं को 40% अनुदान के साथ कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने एवं सभी योग्य लोगों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।