Breaking News

कोरोना संक्रमण का मां छिन्नमस्तिका मंदिर क्षेत्र में दिख रहा असर

  • मंदिर में श्रद्धालुओं का नहीं पहुंच रहा हुजूम
  • महालया और अमावस्या के दिन भी नहीं दिखा श्रद्धालुओं का भीड़

रामगढ़ पिछले लंबे समय से कोरोना संक्रमण से लोग परेशान हैं। हालांकि अब धीरे-धीरे संक्रमण का असर कम होने लगा है। इसके बावजूद आम लोग इस संक्रमण से काफी डरे सहमे दिख रहे हैं। इस बीमारी का असर पर्यटन और धार्मिक केंद्रों पर भी दिखने लगा है। कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रत्येक वर्ष महालया और अमावस्या के दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखती थी। लेकिन इस वर्ष महालया और अमावस्या के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम दिखी। हालांकि बुधवार को महालया और अमावस्या के दिन सुबह से ही मंदिर परिसर में छिटपुट श्रद्धालु पहुंच रहे थे।

मंदिर में कोरोना गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं को पूजा कराया जा रहा था। वही मंदिर पहुंचे श्रद्धालु मास्क पहनकर पहुंचे थे। मंदिर के पुजारियों ने भी मास्क पहन रखी थी। जबकि कई श्रद्धालु बिना मास्क के ही मंदिर पहुंचे थे।

दोपहर बाद 3 बजे तक मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। वही इस संबंध में मंदिर क्षेत्र के पुजारी और दुकानदारों का कहना है कि इस बार जैसी बुरी स्थिति कभी नहीं दिखी थी। महंगाई और बीमारी के कारण श्रद्धालुओं का आना कम हो गया है। हालांकि पुजारियों एवं दुकानदारों ने कहा कि महा सप्तमी के दिन से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।