Breaking News

माता वैष्णो देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र अनुष्ठान कल से शुरू

रामगढ़। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पंजाबी हिंदू बिरादरी के तत्वावधान में झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्र अनुष्ठान गुरुवार से कलश स्थापना के बाद नवरात्र पूजन से शुरू होगा। यह जानकारी माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजीव चड्डा व उनकी पत्नी नीता चड्डा होंगे। श्री मारवाह ने बताया कि झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के दौरान होने वाली माता की चौकी एवं भंडारा का कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। दोनों कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं, जिसके कारण दोनों कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया है। सामाजिक दूरी बनाकर मुख्य यजमान द्वारा प्रतिदिन पूजा-पाठ व आगामी 13 अक्तूबर को हवन एवं कंजक पूजन किया जायेगा।