Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल में बनाए गए पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन

रामगढ़। रिम्स रांची के ट्रामा सेंटर ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता के द्वारा रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल में कोरोना के तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर बनाए गए पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर सदर अस्पताल में उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा को जानकारी दी कि रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल में बनाए गए पीएसए प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है। जिसके माध्यम से एक समय में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सप्लाई कर लोगों को आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। इस दौरान उपायुक्त ने प्लांट में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था तथा अग्निशमन व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।