Breaking News

अभाविप की रामगढ़ जिला संयोजक बनी स्मृति सौरव

रामगढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखंड प्रांत के तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग धनबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें में की पूरे झारखंड के सभी जिले से प्रतिनिधि गण पहुंचे थे।इसी वर्ग के अंतिम दिन पुरानी विभिन्न इकाई को भंग कर के नई इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला के जिला संयोजक सुश्री स्मृति सौरभ को बनाया गया। जिसमें स्मृति सौरभ ने कहा कि प्रांत ने जिस भरोसे के साथ दायित्व दिया है सफलतापूर्वक निर्वाहन करने की प्रयास करूंगी।