आजसू पार्टी के अंदरुनी अंतरकलह का परिणाम रामगढ़ कॉलेज की घटना
रामगढ़ कॉलेज में चंद्रप्रकाश चौधरी के पोसे गए असामाजिक तत्व ही फैला रहे अराजकता: कांग्रेस
रामगढ़। रामगढ़ कॉलेज में घटी घटना को लेकर कांग्रेस ने आजसू और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि आजसू पार्टी इस जिले के एकमात्र सरकारी शिक्षण संस्थान का माहौल को खराब कर रही है।आजसू छात्र संघ के नाम पर उसके तथाकथित छात्र नेता जिस तरह की गुंडागर्दी बिना तथ्यों को समझे करने की कोशिश कर रहे थे। वह सरासर गलत था साथ ही साथ आजसू पार्टी के अंदरूनी अंतरकलह एवम वर्चस्व की लड़ाई के चलते भोले भाले ग्रामीणों को बरगला कर आजसू पार्टी के दूसरे धड़े के द्वारा कॉलेज कैंपस के अंदर जिस तरह से कानून व्यवस्था को तार-तार किया गया, मारपीट की गई।लाठी डंडे चले यह बलकुल गलत और गैरकानूनी है। गिरिडीह सांसद के द्वारा कल कॉलेज परिसर में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया जाना शैक्षणिक संस्थान के माहौल को खत्म करने व नुकसान पहुंचाने के सिवाय कुछ भी नहीं था।सांसद द्वारा कल जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया उससे माहौल खराब होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता कांग्रेस पार्टी माननीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से जानना चाहती है कि कॉलेज परिसर में हुए मारपीट की घटना में शामिल दोनों पक्ष के लोगों का आजसू पार्टी से क्या संबंध है और जिन्हें वो गुंडा और असामाजिक तत्व बोल रहे है उनको अब तक उन्ही के द्वारा पाला पोसा गया है या नहीं यह स्पष्ट किया जाना चाहिए ।आजसू पार्टी के अंदरूनी कलह का खामियाजा रामगढ़ का शैक्षणिक संस्थान को भुगतना पड़ रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।आजसू पार्टी के लोग आपस में लड़ रहे हैं और जिस तरह से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे है उससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।जिसका सीधा असर कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण पर पड़ेगा।कांग्रेस पार्टी जिला प्रशासन से इस प्रेस वार्ता के माध्यम से मांग करती है कि उक्त घटना में शामिल दोनों पक्षों के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। भविष्य में शैक्षणिक संस्थानों के माहौल को खराब नहीं किया जा सके ।