गिद्दी (हजारीबाग) : दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गिद्दी थाना में डाड़ी बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाने की बात कही गयी। उपस्थित ग्रामीणों एवं पूजा समिति के आयोजकों तथा सदस्यों से शांति बनाये रखने में सहयोग करने की बात पर जोर दिया गया। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करने की अपील की गयी। पूजा में पंडाल मेें भीड़ और आसपास किसी भी तरह की दुकान और मेला नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी गयी। बैठक में उपस्थित सभी समाजसेवी पंचायत प्रतिनिधि एवं पूजा समिति सदस्यों द्वारा अपनी अपनी बात रखी गयी। बैठक में बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी निशांत अम्बर, थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह सहायक अवर निरीक्षक शम्भु नाथ राय अरविन्द कुमार दास पूजा समिति के प्रदीप अखौरी, बसंत रवानी सहित कई पुलिसकर्मी, समाजसेवी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।