Breaking News

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने लखीमपुर घटना की निंदा की

शहादत के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

मेदनीनगर। आज पलामू जिला मुख्यालय के कचहरी परिसर में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं उनके पुत्र के द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण रैली पर पीछे से दो गाड़ियों से किसानों को रौंद दिया एवं उसी समय भाजपाइयों ने किसानों पर गोली भी चलाई जिसमें 4 किसान एवं एक पत्रकार शहादत दे दिए उन्हीं के शहादत के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह, भाकपा जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी, सीपीआई के चंद्रशेखर तिवारी ,सुरेश ठाकुर, समसुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन, अशोक तिवारी, भाकपा माले के जिला सचिव आर एन सिंह, सरफराज आलम, नंदलाल सिंह, बीएन सिंह, इप्टा के उपेंद्र मिश्रा, प्रेम प्रकाश, अजीत ठाकुर, संजीव कुमार संजू, जन संग्राम मोर्चा के जुगल पाल, बृजनंदन भाकपा माले रेड स्टार के वशिष्ठ तिवारी, झारखंड क्रांति मोर्चा के शत्रुघ्न कुमार शत्रु आदि लोगों ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं श्रद्धांजलि दी एवं सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि किसानों के हत्यारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं उसके अपराधी बेटे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए साथ ही देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को इस पर अपनी चुप्पी तोड़ कर कारपोरेट हित में लाया गया तीनों काला कृषि कानून को रद्द करना चाहिए देश में लगातार 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में हजारों किसानों ने अपनी शहादत दी है जिसको हम नमन करते हैं।

वही श्रद्धांजलि सभा के बगल में लोहारसी को प्रखंड बनाने के आंदोलन के तहत लोहारसी वासियों ने धरना दिया जिस धरना को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि लोहारसी सभी तरह से प्रखंड बनाने का अहर्ता रखता है झारखंड सरकार को अविलंब इन ग्रामीणों की मांग को पूरी कर लोहरसी को प्रखंड बनाने की कार्रवाई करनी चाहिए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोहारसी को प्रखंड बनाने की आंदोलन को समर्थन एवं एकजुटता प्रदर्शित करती है।