फ़र्स्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर हत्यारों को अविलंब सजा दिलाएँ
रांची।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने राज्य सरकार से वरिष्ठ पत्रकार न्यूज़ प्लस के कैमरामैन बैजनाथ महतो के परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व बैजनाथ महतो को अपराधियों द्वारा हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया था। लगभग एक महीने तक हॉस्पिटल में जीवन और मौत से लड़ते रहे अन्तत: उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार में तीन बहने और बुजुर्ग पिता है। इनके घर में वही कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे। वह सहारा भी छिन गया। बुजुर्ग पिता के जीवन यापन के लिए राज्य सरकार को 25 लाख रुपया मुआवजा देना चाहिए और सरकार को सभी पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। आए दिन पत्रकार बंधुओ पर हमले हो रहे हैं। साथ ही सरकार को पत्रकार बैजनाथ महतो के केस को गंभीरता पूर्वक लेते हुए फ़र्स्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाए।
वैश्य सम्मेलन बैजनाथ महतो जी के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती है एवं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।