Breaking News

भाजपा ने राज्य के सभी जिला मीडिया प्रभारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल ने मीडिया प्रभारियों से की वार्ता

रांची/रामगढ़। भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मंगलवार दोपहर 12 बजे झारखंड प्रदेश भाजपा के सभी जिलों के मीडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रभारियों की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने पूरे प्रदेश के मीडिया प्रभारी,सोशल मीडिया प्रभारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय स्तर पर “सेवा और समर्पण” के तहत मनाए जाने वाले पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया। जिसमे बूथ अध्यक्ष से लेकर सभी कार्यरत और पदाधिकारी प्रधानमंत्री को नमो एप या पोस्टकार्ड के माध्यम से बधाई संदेश भेजेंगे।

हर जिले के नदियों और तालाबों की सफाई सभी मंडलों और जिले के पदाधिकारी अपने क्षेत्र में करेगे साथ ही 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी को मिले उपहारों,जिसमे ओलंपिक विजेताओं के खेल सामग्री भी रहेंगे की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी जिसमे कोई भी व्यक्ति पीएमओ से जारी किए गए वेबसाइट http://pmmementos.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड कर बोली में हिस्सा लेकर बहुमूल्य उपहारों को खरीद सकता है।इससे प्राप्त होने वाली राशि को गंगा की सफाई के लिए चलने वाले अभियान “नमामि गंगे” को समर्पित किया जाएगा।
इस वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक और सोशल मीडिया के राहुल अवस्थी जी का भी मार्गदर्शन उपस्थित पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ ।