रामगढ़ कॉलेज को आजसू का राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने देंगे : राजीव जायसवाल
रामगढ़। आज भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने एक प्रेस ब्यान जारी कर आजसू पर हमला बोला है । भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर रामगढ़ कॉलेज को आजसू का राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने देंगे । यह एक शिक्षा का मंदिर है। जहां रामगढ़ जिले के हज़ारों छात्र छात्राएं पढ़ाई करते हैं । लेकिन आजसू पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए पूरे कॉलेज परिसर को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है, जिसे रामगढ़ की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। किसी कॉलेज में धरना के नाम पर पूरे ज़िले और ज़िले से बाहर के कार्यकताओ को बुलाकर बंद कॉलेज में धरना देकर गिरीडीह के सांसद किसे बेवक़ूफ़ बना रहे है। और उनके द्वारा यह कहना कि असामाजिक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है ।यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि यहाँ असामाजिक तत्व कौन है। चुकि वो पंद्रह साल रामगढ़ विधानसभा का नेतृत्व किए है वो सभी लोगों को पहचानते है।कॉलेज के भूमि दाता को अगर वो असामाजिक तत्व कह रहे है तो यह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। चूंंकि जिन्होंने कॉलेज को अपनी ज़मीन देकर कॉलेज बसाया वो कभी कॉलेज का अहित नहीं सोच सकते है। गिरीडीह के सांसद के द्वारा यह कहना कि आंदोलन को कुचला जा रहा है यह उनके मुँह से शोभा नहीं देता है, क्योंंकि वो जब सत्ता में थे तो वो सत्ता के बल पर जितना आंदोलन को कुचले है और दमन किए है, उसका हिसाब भी रामगढ़ की जनता को उन्हें देना चाहिए। सत्ता के बल पर उन्होंने कई आंदोलन का दमन किया है और लोगों पर गोली चलवाने से लेकर जेल भेजने का काम उन्होंने किया है।
यह कॉलेज हमारे जिले की शान हैं और आने वाले दिनों में यहाँ उच्च शिक्षा और रोज़गार से जुड़े कोर्स संचालित किए जाएँगे। जिससे इस क्षेत्र के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा।