गुंडे पाल रही कॉलेज प्रबंधन, दबा रही छात्रों की आवाज : चंद्रप्रकाश चौधरी
कॉलेज गेट और परिसर में काफी देर तक हुआ प्रदर्शन और नारेबाजी
रामगढ़। आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में दूसरे दिन आजसू ने रामगढ़ कॉलेज का घेराव किया। कॉलेज गेट पहुंचे आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रबंधन पर गुंडे बुलाकर छात्रों की पिटाई करने का आरोप लगाया गया। कॉलेज घेराव कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के पहुंचने पर जुलूस की शक्ल में आजसू कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन किया।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कॉलेज इंटर साईंस की पढ़ाई नहीं हो रही है। पढ़ाई चालू कराने की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ ने सोमवार को संवैधानिक तरीके से कॉलेज में तालाबंदी आंदोलन किया। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने गुंडे बुलवाकर आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की पिटाई करा दी। यहां घटना से तिलमिलाए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कॉलेज प्रबंधन को पुनः गुंडे बुलाने के लिए ललकारा। उन्होंने कहा कि कल गुंडे बुलाने वाली कॉलेज प्रबंधन के गुंडे आज सामने क्यों नहीं आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के लोग कार्यालय से नदारद रहे।
कॉलेज घेराव कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, जिलाध्यक्ष विजय साहू, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, तिवारी महतो, विश्वरंजन सिन्हा, राजेश कुमार महतो, हरिरत्नम, धर्मेंद्र साव भोपाली, नीरज मंडल, सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
क्या है मामला :
बताते चले कि सोमवार को कॉलेज में आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ता तालाबंदी आंदोलन कर रहे थे। जहां कुछ लोगों ने लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी और कॉलेज से खदेड़ दिया। घटना में कई कार्यकर्ताओं को चोटें लगी है। जबकि पिटाई करनेवाले लोगों के ताल्लुकात भी आजसू से ही बताये जा रहे हैं।