Breaking News

सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजपा ने बोंगाबार में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

रामगढ़। सेवा समर्पण अभियान के तहत सोमवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या तीन स्थित बोंगाबार पंचायत भवन में सवास्थ्य जांच शिविर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के प्रभारी  राजू चतुर्वेदी की अध्यक्षता में लगाया गया।  जिसमे मरिजो की जांच कर आवश्यक दवा उपलब्ध करवाई गई। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला अध्यक्ष प्रविण मेहता और विशिष्ठ अतिथि जिला महामंत्री खिरोधर साहू उपस्थित रहे।

शिविर में ङॉ. उदय श्रीवास्तव, ङॉ. राजेश्वर,  डॉ. आलोक रतन चौधरी सहित नर्सो व कंपाउंडरो ने अपना बहुमूल्य समय एवं समर्पण देकर इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया। सभी ने लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराने  एवं लोगो को करोना वैक्सीनेशन मे भाग लेकर टीकाकरण लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।भारतीय जनता पार्टी समय समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर आप सभी के बीच लगातार जाच शिवीर लगवाते रहेगी।कार्यक्रम मे आगुतंको का स्वागत फुल गुष्प देकर किया गया धन्यवाद ज्ञापन नगर परिषद मण्ङल अध्यक्ष श्री मनोज गिरी ने किया।मौके पर मौख्य रूप से बोंगाबार की मुखिया श्रीमती हेमनी देवी युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर,युवा मोर्चा के कार्यसमिती सदस्य पप्पु झा,नगर मण्ङल के उपाध्यक्ष संजय साह,इनदर देव प्रजापति,दुलाल पण्ङा,कैलाश मुण्डा के साथ की कार्यकर्ताओ की उपस्थिती रही।