मेदनीनगर। आज बाम लोकतांत्रिक मोर्चा के द्वारा छः मुहान पर देश के किसानों पर भाजपा के मंत्री एवं उनके बेटे के द्वारा गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर देने के विरोध मेें प्रतिवाद मार्च निकाल और मोदी – योगी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन से पूर्व सभी लोगों ने मोदी जोगी होश में आओ, मोदी जोगी इस्तीफा दो, किसानों के हत्यारी सरकार होश में आओ। गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा दो शहीद किसानों को लाल सलाम आदि नारा लगाया गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा भाजपा के केंद्र में मोदी और राज्य में जोगी की सरकार दोनों किसानों का हत्यारा सरकार है जो लगातार किसानों पर हमला करवा रही है यहां तक कि उनकी हत्या भी करवा रही है। किसानों के हत्यारे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके लड़के की हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए साथ ही मृतक सभी व्यक्तियों को 1- 1 करोड़ मुआवजा एवं एक -एक सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। अन्यथा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा चुप नहीं रहेगी। और किसान ही तुम्हें देश हित में लगातार आंदोलन करेगी। सभा को भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह , भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, झारखंड क्रांति मंच के शत्रुघन कुमार शत्रु, आदि ने संबोधित किया। पुतला दहन कार्यक्रम में, सीपीआई के नगर सचिव सुरेश ठाकुर, अश्विनी त्रिपाठी, आलोक कुमार तिवारी, धीरेंद्र पांडे, एआईएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी, जन क्रांति मोर्चा के जुगल पाल, रवि पाल, भाकपा माले के नेता बीएन सिंह, सरफराज आलम, रेड स्टार के वशिष्ठ तिवारी, बिहारी मजदूर यूनियन के गौतम कुमार, इसका के उपेंद्र मिश्रा राजीव रंजन, प्रेम प्रकाश, अजीत ठाकुर, भाकपा माले के नंदलाल सिंह, आयशा के दिव्य भगत, इजहार हली हैदर, सहित कई लोग उपस्थित थे।