रोटरी क्लब ऑफ रेहला का 21 वां पदस्थापना समारोह सम्पन्न
मेदिनीनगर : रेहला स्थित ग्रासिम इंड्रस्टीज के सुरभी सभागार में रोटरी क्लब ऑफ रेहला का 21 वां पदस्थापना समारोह सम्पन्न हुआ।समारोह में क्लब के नये सत्र 2021-22 हेतु मनोनीत पदाधिकारियों को समाज सेवा का शपथ दिलाया गया। इसके अलावा क्लब के नये सदस्यों को कॉलर प्रदान करते हुये लेपल पिन लगा कर सदस्यता प्रदान की गयी।उससे पहले पदस्थापना समारोह का उद्घाटन ग्रासिम इंड्रस्टीज के मानव संसाधन प्रमुख सह रोटरी क्लब ऑफ रेहला के अध्यक्ष अजित तिवारी,उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,दिनेश उपाध्याय व अमित महेश्वरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।अध्यक्ष अजित तिवारी ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा का पर्याय बन चुका है। रोटरी इंटरनेशनल विदेशों में भी समाज सेवा के क्षेत्र में नये कृतिमान स्थापित कर रहा है।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ़ रेहला का नया टीम पूरी ऊर्जा के साथ समाज सेवार्थ कार्य करेगा।कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रो• नंदलाल शुक्ला ने रोटरी क्लब ऑफ़ रेहला के 21 वर्षो की यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से बताया। मौके पर रोटेरियन रंजीत सिंह, दीपक शर्मा, पंकज गोयल, सुशील शुक्ला, सिंटू सिंह, घनश्याम विश्वकर्मा, नारेंद्र सिंह,त्संजय खन्ना, ब्रजराज चौबे सहित रेहला क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।
>