मेदिनीनगर : पांडू थाना परिषर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।इस बैठक की अध्यक्षता आरक्षी निरीक्षक राजबलभ पासवान ने किया। इसमें पूजा समिति के लोगो द्वारा नवरात्रि के अवसर पर सरकारी गाइडलाइन कया है।जनकारी जानना चाहा ।इसपर आरक्षी निरीक्षक राजबल्लभ पासवान ने कहा कि सरकारी गाइड लाइन के निर्देशानुसार सभी पूजा कार्य सम्पन कराएंगे।उन्होंने कहा इस दौरान स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलेगा। असमाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी।नियमो के उलंघन करने वाले लोगो पर करवाई होगी।
वही थाना प्रभारी जिमी हांसदा ने कहा की क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए आम लोगो का सहयोग जरूरी है।उन्होंने कहा कि पांडू थाना क्षेत्र के शुरक्षा की जो जिम्मेवारी उन्हें मिली है।उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर पूर्व थाना प्रभारी समीर तिर्की,जे एस आई बालदेव सिंह, अवध किसोर पाण्डेय,एस आई अनिल कुमार सिंह,मनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि कृष्ण बिजय सिंह, भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, प्रेमसागर सिंह ,ब्रजभूषण सिंह, मुखिया देवेंदर प्रसाद,रामबेलास सिंह, शम्भू शरण सिंह,गोविंद सिंह,डॉ राधेस्यांम साहू, राजेश बैठा,जवाहर पासवान,सुलेमान अंसारी,क्यमुदिन अंसारी, जुमराती अंसारी, अरबिंद सिंह, प्रदीप पाण्डेय,महेन्दर साहू, जगजीवन राम, इदरीस अंसारी, शांति कुंवर,संजय पासवान, सहित कई लोग मौजूद थे।