रामगढ़। महाविद्यालय रामगढ़ में वाणिज्य संकाय सत्र 2019 -21 के छात्रों को सोमवार को विदाई दी गयी। विदाई समारोह की अध्यक्षता वाणिज्य संकाय के कर्मचारी सुमंत कुमार महली और संचालन छात्रा मधु कुमारी ने की। विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियोंं को अंतिम सेमेस्टर का अंक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर भुख्य रूप से कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो.नरेंद्र ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष रणविजय देव, सुनील अग्रवाल, विजेता तिग्गा, मोहित जैन, रोमा कुमारी, मुकेश मोहाली, प्रदीप देवघरिया, हेमंत नायक, चित्रा कुमारी सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।