Breaking News

जिउतिया पर्व को लेकर सिधवार में हुआ रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बरकाकाना(रामगढ़)। जिउतिया पर्व को लेकर सिधवार खुर्द स्थित टुंगरी में सोमवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्लू दिलवाला म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी राजन को विशिष्ट अतिथि पंचायत के मुखिया मीरा देवी उमेश मुंडा रविंद्र करमाली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

दिलू दिलवाला म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत संगीत पर आधारित प्रस्तुति दी गई। इस दौरान देर शाम तक लोग नागपुरी गीतों पर झूमते रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया। मौके पर अध्यक्ष संतोष गंझु, सचिव राजदीप मुंडा, कोषाध्यक्ष कालुवा डाउन, विष्णु गझू, काले मुंडा, ज्वाला बेदिया, छोटेलाल गंझू, संदीप मुंडा, सियाराम महतो, राजेंद्र बेदिया, विकास यादव, गोपाल यादव, झगडू गंझू, शिवा गंझू, रविन्द्र करमाली सहित अन्य मौजूद थे।