रामगढ़। शहर के न्यू बस स्टैंड के समीप हनुमान लला मंदिर में बीती चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में आदर्शनगर निवासी संतोष सिंह ने रामगढ़ थाने में चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया कि रविवार की रात चोर मंदिर का रेलिंग तोड़कर पीछे के रास्ते अंदर प्रवेश कर गया। यहां मंदिर में रखा बॉक्स तोड़ने की कोशिश कर रहा था। पास के एक दुकानदार राजेश कुमार वर्मा ने आवाज सुनी और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद चोर को पकड़कर रपुलिस गश्तीदल को सौंप दिया गया। पुलिस छानबीन कर रही है।