कार्यक्रम मेंं मांझी हाड़ाम ने वर्षो से कार्यों अनुभव की साझा किये
संतालों की अपनी भाषा ,संस्कृति को बरकरार रखने को जरूरत : आनंद सोरेन
चरही(हजारीबाग)। जिला के चुरचू प्रखंड के चनारो पंचायत अंतर्गत कानाबांद में मांझी हाड़ाम,जोगवा, परानीक ,नायके व कुडम नायके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि ऑल संताल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद टुडू ,दिनेश किस्कू व संचालन मदन किस्कू व बिशुन मुर्मू ने किया। कार्यक्रम में झरना युवा क्लब के युवाओं व संताल समाज के द्वारा गांव के सभी गांवो प्रधानों व परानीक, जोगवा ,नायके व कुडम नायके को सम्मानित किया गया।सेमिनार में सभी गांव संथाल समाज को बेहतर रूप से चलाने के सभी मांझी,हाड़ाम,जोगवा, नायके व परानिको ने अपना अपना विचार विस्तार पूर्वक रखा साथ ही वर्तमान में अपनी धर्म,भाषा,संस्कृति, वेश भूषा को बरकरार रखने के लिए सुझाव दिये। ऑल संताल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन ने कहा कि अपनी भाषा संस्कृति को बरकरार रखने के साथ साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।सेमिनार के पश्चात ढोल मांदर के थाप में सभी लोग झूमे।मौके पर बिनकरवा , डुमारीया, पंदनाटांड, कानाबंध, गोबरदाहा , बेलगढ़ा, झुमरीया, कोवाबारी, बलमंदवा,सिमराबेडा के लगभग 80 मांझी, हाड़ाम,जोगवा, परानीक ,नायके व कुडम नायके को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रभारी अरविन्द टुडू ,अध्यक्ष सुनील मुर्मू ,सचिव सह हजारीबाग जिला नायके – विकास टुडू ,कोषाध्यक्ष दिनेश किस्कू,प्रवक्ता मदन किस्कू ,अध्यक्ष दिनेश किस्कू ,उपाध्यक्ष मनोज सोरेन,सचिव महादेव किस्कू
उपसचिव संतोष बास्के,कोषाध्यक्ष सह संचालन सुनील मुर्मू , मदन किस्कू,आनंद मरांडी ,दिलीप टुडू , विकास टुडू, बिशुन, दिनेश किस्कू, महादेव किस्कू, बिनोद किस्कू ,फागु बेसरा फागु किस्कू सहील बेसरा, नरेश यादव,रमेश टुडू ,मनवेल हांसदा, महाबीर हांसदा सहित दस गांवो के गांव प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे।