सरकार के पास ना तो नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं, ना बिजली के पोल
गांव में तीन तीन महीने से जले ट्रांसफर नहीं बदले गए, गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश
रांची। श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ने दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए सरकार से 24 घंटे बिजली देने की मांग की है।साथ ही पूजा भर समय पर लोगों को सप्लाई पानी देने की व्यवस्था भी सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। ज्ञात हो की 7 तारीख से नवरात्र शुरु हो रहा है। बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। गांव की तो और भी व्यवस्था खराब है कई ऐसे गांव है जहां तीन तीन महीने से ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं उसे बदला नहीं गया है पूरा गांव अंधेरा में है बार-बार कंप्लेन करने पर ट्रांसफार्मर नहीं होने का रोना रोया जाता है ।सरकार के पास ना तो नया ट्रांसफार्मर है ना बिजली का पोल । पानी की भी वही समस्या है मंडल सरकार से मांग करती है कि नवरात्रा शुरु होते ही 24 घंटे बिजली सुचारु रुप से उपलब्ध कराए और सप्लाई का पानी भी समय अनुसार मिले ताकि हर घर में नवरात्रा किया जाता है आम लोगों को नवरात्रा में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।