रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर राज्य सरकार संडे लॉकडाउन को समाप्त करने पर विचार करें।
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार की ओर से शर्त्तां के साथ प्रतिमा स्थापना और पूजा-आराधना की अनुमति दी गयी है। इस पर्व का लोगों को साल भर इंतजार रहता है। पूजा के दौरान लोग कई लोगों को रविवार को ही खरीदारी का वक्त मिलता है, इसलिए राज्य सरकार रविवार को जारी लॉकडाउन में अब छूट देना चाहिए।इस बाबत कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उराँव एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह किया है।
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के खतरों के कारण व्यवसास प्रभावित रहा है।जबकि दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले व्यवसाय से ही कई छोटे-बड़े कारोबारी निर्भर रहते है।इसलिए राज्य सरकार रविवार को भी छूट प्रदान करें।
ताकि कारोबारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिल सके।
डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर से निपटने में काफी सार्थक प्रयास किया, पार्टी इसके लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया, अब संक्रमण पर काबू हो रहा है, स्कूल-कॉलेज भी खुल गये, छठी कक्षा से ऊपर के स्कूल खुल जाने से बच्चों में भी उत्साह है। स्थितियां सामान्य होने के बाद अब अन्य पाबंदियों में भी ढील देने की जरूरत है।