Breaking News

अखिल भारतीय किसान महासभा ने मोदी और योगी का पुतला फूंका

रामगढ़। अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने सोमवार को सुभाष चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।  इस दौरान शहर में पैदल मार्च निकाल नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता सुभाष चौक पहुंचे जहां पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चलाए जाने के घटना की निंदा की गई काकी उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा ने किसानों को सड़क पर रौंदकर सामूहिक हत्या की है।

अखिल भारतीय किसान महासभा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ‘टेनी’ को तुरंत बर्खास्त करउनके विरुद्ध हिंसा उकसाने और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दर्ज करने, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ‘मोनू’ और उसके साथी गुंडों पर तुरंत 302 हत्या का मुकदमा दर्ज करने, घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने, संवैधानिक पद रहते हुए हिंसा के लिए उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को तत्काल बर्खास्त करने और शहीद किसानों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये और नौकरी के साथ-साथ घायलों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की।

मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- हीरा गोप, हीरालाल महतो, भुनेश्वर बेदिया, जयनंदन गोप, देवकी बेदिया, तृतियाल बेदिया. भाकपा माले के जिला सचिव, भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, मोहन दत्ता ,रुपन देवी,दुखन कुमारी, आरवाईए के प्रदेश अध्यक्ष  अमल कुमार ,सुमित कुमार, मंहगू प्रजापति, कमल बेदिया, रामचरण मुंडा, सोहन बेदिया सहित अन्य मौजूद रहे।