Breaking News

आजसू नेता रोशन लाल चौधरी समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज

बिजली विभाग द्वारा किए गए शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने, दबंगई एवं गुंडागर्दी करने पर किया गया एफआईआर

भुरकुंडा(रामगढ़)। सरकारी काम में बाधा डालने, दबंगई करने तथा गुंडागर्दी करने के मामले में आजसू नेता रोशन लाल चौधरी समेत 18 लोगों पर भुरकुंडा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल एवं कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भुरकुंडा द्वारा लिखित आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है|

भुरकुंडा शास्त्री चौक में लगे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आजसू नेता रोशन लाल चौधरी एवं उनके समर्थकों द्वारा बिजली विभाग के मिस्त्री को डरा धमका कर दबंगई पूर्वक कार्य सिर्फ निजी स्वार्थ एवं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने, दबंगई एवं रंगदारी कर सरकारी कार्य का उल्लंघन करने पर विभाग की ओर से आजसू नेता एवं कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर दर्ज की गई है|

ज्ञात हो कि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद द्वारा शास्त्री चौक में विगत कुछ दिनों पूर्व 200 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं अन्य बिजली के उपकरण उपलब्ध कराई गई थी परंतु आनन-फानन में आजसू नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिन रविवार को उद्घाटन कर दिया गया| तय कार्यक्रम के अनुसार बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को उसी दिन ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करना था।