मां बेटी का एक ही साथ फांसी के फंदे मे लटके होने पर हो रहा संदेह
मेदिनीनगर:हैदरनगर थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव में जितेन्द्र प्रसाद पासवान की 35वर्षीय दूसरी पत्नी संगीता देवी एवं 13 वर्षीय इकलौती अंजली कुमारी का शव फांसी के फंदे से एक ही साथ झूलता हुआ पुलिस ने बरामद की है। मां बेटी का शव एक ही साथ फांसी के फंदे से झूलते हुए पर कई सनदेह उत्पन्न हो रहे हैं। वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घरवाले इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं।जितेन्द्र की पहली शादी हुसैनाबाद थाना के ददरा गांव में वर्ष 2010 में
ही हुई थी।
इसके बाद जितेन्द्र रुपा व इसके दो पुत्री व एक पुत्र के साथ नागपुर जाकर मैकेनिक का काम करने लगा। वहां जितेन्द्र के पिता पंचम प्रसाद पासवान बीसीसीएल में सथायी नौकरी करते हैं। इस दौरान वहीं जितेन्द्र ने नागपुर में दूसरी पत्नी घुरा मिस्त्री की पुत्री संगीता के साथ वर्ष 2016 में शादी कर ली। हालांकि नागपुर में ही घुरा मिस्त्री की पुत्री संगीता ने पहली शादी रविशंकर सुर्यवंशी से की थी। बाद में उसे छोड़ कर जितेन्द्र के साथ दूसरी शादी की। इससे पूर्व उसका विवाह वहीं रुपा से हुआ था इसकी एक पुत्री भी दादा के साथ ही स्थायी रुप से रहती आई है। जितेन्द्र कोरोना काल में गत दो वर्ष से घर पर दोनों पत्नी व बच्चे के साथ रह रहा था। परिजनों के अनुसार दोनों पत्नी आपस में बहन की तरह रहती थी। रविवार
की अहले सुबह चाय बनाने के लिये सर्वप्रथम रुपा ही संगीता को उठाने गई थी। पर दरवाजा नहीं खुलने पर जितेन्द्र को बताया। जितेन्द्र ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो कमरे में दूसरी पत्पी व इसकी पुत्री का शव रस्सी के फंदे से झूलते पाया । घटना की सूचना मिलते ही एसआई शिवशंकर उरांव सदलबल
घटनास्थल पहुंचकर छानबीन शुरु कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये हुसैनाबाद सीएचसी भेज दिया । उन्होंने कहा कि पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है।
उन्होंने कहा कि फिलवक्त मामला संदेहास्पद है। पूरी छानबीन के बाद ही घटना का खुलासा करना संभव होगा। मां बेटी की मौत पर जितने लोग इकट्ठे हो रहे हैं ।उतनी बातें हो रही है। किसी ने कहा किया हत्या कर फांसी का रूप दिया गया है। तो किसी ने कहा की हो सकता है की पती से नहीं बनने पर मां बेटी ने आत्महत्या किया हो ।लेकिन मामला जांच के घेरे में है ।इसका उद्भेदन करना पुलिस का ही काम है।