Breaking News

कलयुगी पुत्र ने पिता को पीटा घर से निकाला

पुलिस ने बुजुर्ग को पहुंचाया घर

मेदिनीनगर : पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के मुरमा खुर्द गांव में एक कलयुगी बेटा ने पिता को पिटाई करने के बाद घर से निकाल दिया। साथ ही घर में ताला बंद कर दिया । घटना के सूचना मिलते ही उंटारी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का ताला खुलवाया।मुरमा खुर्द निवासी बिरजू राम को प्रधानमंत्री आवास योजना मिला था। जिसमे वे घर बनाकर रह रहे थे। बिरजू राम के पुत्र विरेंद्र राम अपने पिता से प्रधानमंत्री आवास का हिसाब मांग रहा था। इसी बात को लेकर वीरेंद्र राम ने अपने पिता बिरजू राम को धक्का-मुक्की करते हुए पिटाई करने के बाद घर से भगा दिया।साथ ही जिस घर में बिरजू राम रहते थे । उसमें उनके पुत्र वीरेंद्र राम ताला लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही उंटारी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का ताला खुलवाया। साथ ही आरोपी पुत्र को डांट फटकार कर कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी। पुलिस ने कहा कि यदि इस तरह की दोबारा घटना उनके पुत्र द्वारा किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।