महापौर ने कहा जल्द होगा समस्याओं का समाधान
मेदिनीनगर : पलामू जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर से मुलाकात कर अधिवक्ता संघ में व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया उन्होंने महापौर को एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमें अधिवक्ता संघ परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने,तथा परिसर में सभी मार्गों का पकीकरण व पुराने मार्ग की मरम्मत करने,संघ परिसर में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था करने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगवाने, शुद्ध जल आरो प्लांट की व्यवस्था करने ,अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण कराने, और संघ परिसर के नियमित सफाइ कराने का मांग किया।इस पर महापौर अरुणा शंकर ने कहा कि अधिवक्ता संघ के महासचिव ने जो भी समस्याओं से अवगत कराया गया है ।उसका तीव्र ही निष्पादन किया जाएगा। साथ ही अधिवक्ता संघ भवन को सुव्यवस्थित कराने का प्रयास नगर निगम की ओर से किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण करने में लगा है। और जल्द ही नया स्वरूप देखने को मिलेगा ।हम काम पर बिश्वास रखते हैं।हमे काम करना है। लोगो का सहयोग चाहिए। श्री सिन्हा ने करोना काल में अधिवक्ता संघ भवन परिसर की नियमित रूप से सफाई और सेनीटाइज कराने के लिए बार एसोसिएशन की ओर से महापौर के प्रति आभार जताया है। और उम्मीद जताया है कि भविष्य में भी उनका सहयोग मिलता रहेगा।