Breaking News

भुरकुंडा सहित आसपास के पंचायतों में ग्राम सभा कर योजनाओं का किया चयन

सबकी योजना-सबका विकास कार्यक्रम के तहत हुई ग्राम सभा

भुरकुंडा : पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन कर पंचायत की जरूरी योजनाओं और जन समस्याओं पर चर्चा की गई। अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर ग्राम सभा की शुरुआत की गई।  सभा में पीसी रोड, चबूतरा, स्ट्रीट लाईट, नाली, जल मिनार सहित कई योजनाओं को चिन्हित किया गया। ग्राम सभा में रामगढ़ डीएसओ सुदर्शन मुर्मू, मुखिया सुभाष दास उर्फ काला बाबू, पंसस रेणुका दास, वार्ड सदस्य झालकी देवी, गुंजन सिन्हा, रजनी कुमारी रंजीत राम, कंचन सिंह, सुधीर कुमार, महिला मंडल की रूपा देवी, सोना देवी, लीला देवी, पिंकी देवी, सखी मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, सचिव उर्मिला देवी कोषाध्यक्ष रेखा देवी सहित कई मौजूद रहे।


सौंदा डी : सौन्दा डी पंचायत भवन में शनिवार को सबकी योजना सबक विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य रूप से रामगढ़ के डीएसओ सुदर्शन मुर्मू उपस्थित रहे। ग्राम सभा में पंचायत के लिए जरूरी विकासोन्मुख योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि   दी गई। सभा में  मुखिया अनीता देवी, पंचायत समिति कुमकुम देवी, वार्ड सदस्य नरेश कुमार, प्रवीण कुमार, भूखली देवी, सूरज कुमार, नरेश मुंडा, रीना देवी, स्वयंसेवक संतोष रजक, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, महिला मंडल की नीलम कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

सयाल उत्तरी:  पंचायत सचिवालय में सबकी योजना – सबका विकास कार्यक्रम हेतु विशेष ग्राम सभा स्थानीय प्रधान सत्येन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! जिसमे 15 वे वित्त आयोग का वित्तिय वर्ष 2022-23 के योजनाओ का चयन किया गया।जिसमें सड़क,नाली,चबूतरा,सोलर आधारित जलापूर्ति एवं स्ट्रीट लाइट,सामुदायिक भवन शौचालय,कूड़ादान,यात्री सेड,सोख्ता गड्ढा,खाद गड्ढा आदि योजनाये शामिल है !  कार्यक्रम में मुखिया द्वारा पूर्व की योजनाओ की समीक्षा करते हुवे उपस्थित ग्रामीण सदस्यों को स्वच्छता एवं जल सरक्षण हेतु सामूहिक शपथ मी दिलाया । कार्यक्रम की समाप्ति सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाकर किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सचिव मनोहर महतो वार्ड सदस्य गीता कुमारी, बाबूराम मुंडा, बृजेश यादव, सजरा खातून, कांति कुमारी, आरती देवी,जल सहिया मंजू देवी सखी मंडल से जानकी कुमारी, रीमा वर्मा  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

उरीमारी : पंचायत भवन में शनिवार को सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा हुई। सर्वप्रथम मुखिया कमला देवी और रोजगार सेवक द्वारा महात्मा गाँधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया ग्राम सभा में कई योजनाओं पर चर्चा कर जरूरी और विकासोन्मुख योजनाओं का चयन किया गया।  मौके पर सुषमा श्रीवास्तव, डा0 जी आर भगत, सीतामुनी देवी, गीता देवी, फुलमुनी देवी, आंगनबाडी सेविका वार्ड सदस्य, सखी मंडल सदस्य उपस्थित थे।

बुधबाजार दोतल्ला :  पंचायत सचिवालय में सबकी योजना – सबका विकास कार्यक्रम हेतु विशेष ग्राम सभा  प्रधान लव कुमार की अध्यक्षता में हुई ! जिसमे 15 वे वित्त आयोग का वित्तिय वर्ष 2022-23 के योजनाओ का चयन सर्वसहमति से किया गया जिसमे पेय  सड़क,नाली,चबूतरा,सोलर आधारित जलापूर्ति एवं स्ट्रीट लाइट,सामुदायिक भवन,कूड़ादान,यात्री सेड,सोख्ता गड्ढा,खाद गड्ढा आदि योजनाओं पर चर्चा कर चयन किया गया ! कार्यक्रम में मुखिया द्वारा पूर्व की योजनाओ की समीक्षा करते हुवे उपस्थित ग्रामीण सदस्यों को स्वच्छता एवं जल सरक्षण हेतु सामूहिक सपथ दिलाया ! कार्यक्रम की समाप्ति सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाकर किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता जोय कुमार मिंज, पतरातू प्रखण्ड समन्यवक रंजीत कुमार, मोइन इस्लाम, प्रधानाध्यापक रवीश कुमार, छूवी देवी, किरण सिंह, रंजू सिंह, सत्यवंती देवी, दयामुनि मुर्मु, आतोषि मुखर्जी ,मंजू देवी सहित अन्य मौजूद थे।