Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन।

मेदिनीनगरआजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सदर प्रखंड के जोड़ पंचायत सचिवालय में किया गया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने गिरफ्तारी के पूर्व तथा गिरफ्तारी के पश्चात लोगो के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। व जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।वहीं दूसरी ओर हमें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड रहा है।अशिक्षा,गरीबी,उग्रवाद से हमे निपटना है।उन्होंने कहा कि जब तक गांव, गरीब लोग का भरोसा नहीं जीतेंगे तब तक विकास की बात करना बेमानी होगा ।उन्होंने गांव, गरीब किसान को समृद्ध के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दिया।साथ ही कहा कि कोई भी अगर समस्या हो तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं । अगर आप पात्र होंगे तो समस्याओं का निदान कराने का पूरा कोशिश किया जाएगा। इस मौके पर नई दिशाएं के सचिव इंदु भगत ने कहा कि साक्षरता से ही अंधविश्वास को समाप्त किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चे को जरूर पढाये। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास व अशिक्षा के कारण समाज में लोग आज भी प्रगति नहीं कर पाए हैं।उन्होंने डायन बिसाही, बाल विवाह ,कन्या भ्रूण हत्या,व दुष्कर्म की बढ़ती घटना पर चिंता ब्यक्त की। मौके पर पारा लीगल वालंटियर विनय प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लोगों को कानून के बारे में बताया जा रहा है ।साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी ब्यक्ति अब अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। इसी उद्देश्य से गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। यह जागरूकता शिविर मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न पंचायतों में किया जाना है। जिसका आगाज आज कचहरी मुख्यालय से किया गया है ।उन्होंने कहा कि न्याय पाने में गरीबी अब बाधक नहीं बनेगी ।इस मौके पर पंचायत सचिव, मुखिया समेत दर्जनोंलोग उपस्थित थे ।लोगो ने बृद्धवस्था पेंशन,राशनकार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित आवेदन दिया।