- कृषि मंत्री ने परिसदन भवन में कृषि,पशुपालन एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा किया
मेदिनीनगर : राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने परिसदन भवन में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी से जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली।एवं सख्त निर्देश दिये की किसानो के साथ किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नही की जायेगी।सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि मंत्री ने पैक्सों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू बनाने और समय पर भुगतान करने को लेकर निर्देशित दिया।साथ ही धान क्रय केंद्र की संख्या को बढ़ाने को कहा।उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति के दौरान आने वाली शिकायतों का त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए समाधान किया जाना चाहिए। जिले में अधिष्ठापन किये जाने वाले राइस मिल हेतु उपयुक्त स्थान को लेकर सहकारिता पदाधिकारी से विचार-विमर्श किया।श्री बदल ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लैम्प्स पैक्स के तहत ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यों को जोड़ा जाये। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मृत्युंजय वर्णवाल को दूरभाष पर ही निर्देश दिया कि अविलंब राज्य के सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी को मेम्बरशिप बढ़ाने के लिए पत्र जारी करे।इसी तरह पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने सौ लाभुकों के बीच गायों के वितरण को निर्धारित समय के अंदर करने का निर्देश दिया।मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मत्स्यपालन की योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने को कहा।इसके अलावे उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को समृद्ध और सक्षम बनाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। और यह तब ही संभव होगा जब सारे पदाधिकारी आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए अपना कार्य तय सीमा पर संपादित करें।उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने को कहा।बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी,मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।