रामगढ़।आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में थाना चौक स्तिथ गांधी स्मारक स्थल की सफाई की गई।महात्मा गांधी के आदमकद मूर्त्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई । महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रासंगिकता आज भी है ।उनका सत्य और अहिंसा का मंत्र आज एक महत्वपूर्ण राजनीति आंदोलन के हथियार बन चुका है । आज विश्व जिस हिंसक दौर में गुजर रहा है गांधी जी की संदेश ही सकुन दे सकता है ।आज देश भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लालबहादुर शास्त्री को भी याद कर रहा है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोटि कोटि नमन । मौके पर महिला मोर्चा के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया ।तदोपरान्त एक अन्य कार्यक्रम में रामगढ़ खादी भंडार में जाकर वहां कार्यरत कर्मचारी सेल्समैन को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर सम्मानित करने का काम महिला मोर्चा द्वारा किया गया एवं गांधी जयंती के अवसर पर वहां खादी के कपड़े और अन्य वस्तुओं को खरीदने वाले लोगों की भी तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम लोकल फॉर वोकल एवं कुटीर उद्योग ,लघु उद्योग को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के तहत संपन्न हुआ । इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता , हजारीबाग जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी , रामगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी रहे कुंटू बाबू ,जिला के महामंत्री रंजन फौजी, जिला मंत्री दिलीप सिंह,बसुध तिवारी जिला के पूर्व महामंत्री महेंद्र प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद महिला मोर्चा जिला महामंत्री अमिता सोनी , कीर्ति गौरव,रूपा देवी,स्नेहा गुप्ता,रीति श्रीवास्तव,शीतल सिंह,भानु देवी,रमा मिश्रा,सोम्पा गुहा दासगुप्ता, आरती देवी मणिशंकर ठाकुर सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।