मेदिनीनगर: जल जीवन मिशन के तहत शनिवार को उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक आशुतोष कुमार,सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक आनंद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जल गुणवत्ता रथ को रवाना किया। जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करके लोगों को वाटर क्वालिटी के प्रति जागरूक करेगा।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि चार रथ के माध्यम से तीन दिनों तक जिले के सभी प्रखंड में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन- जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जायेगा।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पेयजल गुणवत्ता से संबंधित ग्राम सभा,दीवार लेखन,दीवार पेंटिंग एवं पेयजल स्रोतों का सर्वेक्षण किया जायेगा।डीडीसी ने इस अभियान को जन आंदोलन का रूप बताया।और जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता का अभिन्न अंग है मौके पर जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक अश्वनी पांडे, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक समेत अन्य उपस्थित थे।