Breaking News

रांची रिवोल्ट जनमंच ने गांधी एवं शास्त्री जी के जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

शास्त्री जी की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर रांची रिवोल्ट – जनमंच के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह उनके विचारों की वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर वेबीनार आयोजित किया गया। आज इस वेबीनार बैठक में शास्त्री जी के विचारों की प्रासंगिकता परिचर्चा पर सुजाता भगत ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे सादगी सीखने पर बल दिया , आर्य स्नेहा ने जीवन में ईमानदारी और सहज स्वभाव सीखने की बात कही, सुनील सिंह बादल ने ईमानदारी और सादगी के उच्च आदर्श को अपने जीवन में उतारने की अपील की।
आज की सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन का परिचय देते हुए सभी देशवासियों से उनसे सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में भी अनुकरण करने की बात कही । डॉ. बब्बू ने उनके शासनकाल में श्वेतक्रांति और हरित क्रांति होने की बात विस्तार से बताई साथ ही उन्होंने शास्त्री जी की मृत्यु से जुड़े मिथकों पर जांच करवाने का केंद्र सरकार से आह्वान किया । डॉ. बब्बू ने कहा देश के ईमानदार शास्त्री जी का ऐसे अनायास जाना और उनकी मृत्यु का आजतक रहस्य बना रहना दुखद है उनकी मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि देशवासियों को उनकी मृत्यु का सही कारण पता चल सके । सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजय दत्त पिंटू ने किया ।


आज की इस बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, सुनील सिंह बादल,आशीष चटर्जी, आर्या स्नेहा सिंह, सुजाता भगत, कुमकुम गौड़,नूतन कुमारी, डॉ.रीना भारती, श्वेता सिंह, डॉ.कृति दासगुप्ता,सोनी पांडे, पुष्पा कुमारी,अनुपमा प्रसाद,आलोक सिंह परमार, दिनेश प्रसाद सिन्हा,मो. नसीम अख्तर, शेखर सुमन, उपेंद्र कुमार बबलू, डॉ.अनल सिन्हा, राकेश रंजन बबलू, सुनील टोप्पो समेत अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।