Breaking News

गांधी जयंती पर कस्तूरबा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मेदिनीनगर: सतबरवा प्रखंड मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मेला टांड परिसर में साफ-सफाई गायत्री परिवार के तरफ से किया गया।
कस्तूरबा विद्यालय में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी के नाम पर यह विद्यालय है। आप सभी इस विद्यालय से पढ़कर देश दुनिया में नाम रोशन करें माता-पिता का सर गर्व ऊंचा करें।
वार्डन मधुबाला कुमारी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि इस विद्यालय की छात्राओं को एक बेहतर शिक्षा दे। कोरोना के कारण हम सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब हम लोग जल्द से जल्द इससे उबर कर एक बेहतर शिक्षा का माहौल बनाएं। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन वीणा कुमारी ने किया। मौके पर शिक्षिका श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, पम्मी कुमारी ,रंजना कुमारी, शिक्षक श्याम सुंदर सिंह ,अमन कुमार गुप्ता तथा प्रबंधन समिति सदस्य पूनम कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।