रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लालपुर मंडल की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसके तहत मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह वार्ड नंबर 11 की पार्षद रंजू देवी के नेतृत्व में वार्ड के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की गई साथ ही लालपुर चौक में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति को अच्छी तरह से धोकर कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी हेमंत दास,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय राय,वरिष्ठ भाजपा नेता बजरंग वर्मा,अभय कुमार सिंह, बसंत दास,लालपुर मंडल के महासचिव गौरव दस्तीदार, विजय चौधरी,नरेश पोंगा सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय राय ने कहा कि महात्मा गांधी का झारखंड बिहार से काफी लगाव रहा था। इसी का परिणाम था कि वह साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद अंग्रेजो के खिलाफ चंपारण आंदोलन में सत्याग्रह के माध्यम से देश की आजादी की बुनियाद रखी थी। महान स्वतंत्रता सेनानी पं. राजकुमार शुक्ल ने उन्हें उस आंदोलन की अगुवाई करने को लेकर काफी प्रयास किया था और आजादी के आंदोलन का चंपारण आंदोलन पहला टर्निंग प्वाइंट था जिसमें अंग्रेजों को तिनकठिया प्रथा को समाप्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम था। अजय राय ने कहा कि आज दो दो महापुरुषों का जन्मदिन महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का है ।आजाद अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व से देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।