सोहदा-ए-कर्बला कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन,उमड़ी भीड़
गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड के ग्राम बरियातू में भव्य जलसा का आयोजन किया गया। जलसा सोहदा- ए-कर्बला कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि सदर युसूफ अंसारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अल कामा सिबली, मुजीब उर रहमान ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया।सदर ने कहा कि मुसलमान कुरान व हदीस की शिक्षा के मुताबिक जीवन गुजारें। तालीम पर मुसलमान ध्यान दें। तालीम के बगैर कोई भी इंसान व कौम तरक्की नहीं कर सकती है। जबकि विशिस्ट अतिथि ने कहा कि
पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शिक्षा है कि अगर कोई भर पेट खाना खाकर सो गया और उसके पड़ोस में कोई भूखा सोया तो वह सजा का हकदार है और हिसाब किताब के दिन (महशर) उससे पूछा जाएगा। जरुरतमंदों की मदद करें। सबके खुशी व गम में शामिल हों। अपने जायदाद अपने हिसाब से हर साल गरीबों, बेसहारों के लिए जकात, फित्रा निकालिए, उनको दान यह हमारी जिम्मेदारी है।
मौके पर जलसा कमेटी के सदर कुर्बान अंसारी, सेक्रेटरी नजरूद्दीन अंसारी, नायब सेक्रेटरी जिकरुल अंसारी, खजांची जासिर हुसैन, ग्राम पंचायत के मुखिया सुबाला देवी, सहित कमेटी के इब्राहिम अंसारी, आबिद हुसैन, कमरुद्दीन अंसारी, कुलदीप महतो अंगद महतो इब्राहिम कादरी, हाफिज अब्दुल रहमान, रामजीत साहू, वाहिद अंसारी, रिंकू सोनी, बसरुद्दीन अंसारी वकील सिंह, खुर्शीद अंसारी, अता उल्लाह अंसारी,गुलाम रसूल, इश्तियाक अंसारी, सलीम अंसारी, अहमद अंसारी, बसीर अंसारी, जिब्राइल अंसारी, रब्बानी अंसारी, सद्दाम अंसारी, मजबुल अंसारी, मुजाहिद अंसारी, अनीस अंसारी, सिराज अंसारी, आजाद अंसारी, मुबारक अंसारी, शौकत अंसारी, आदिल इनामी, इतराज अंसारी, इशरत अंसारी, मजहर अंसारी, दिलावर अंसारी, जाहर उद्दीन अंसारी, वरिस अंसारी, इकबाल अंसारी, बबलू आफताब अंसारी, मौजूद थे।