Breaking News

रामगढ़ जिला उद्योग भारती की बैठक भावी कार्यक्रमों के चर्चा के साथ हुई संपन्न

जिला लघु उद्योग भारती नई कमेटी का हुआ गठन

लघु उद्योग भारती के स्थापना काल से अभी तक 25 वर्षों में हजारों लोग जुड़ चुके हैं: सुधीर दाते

रामगढ़। लघु उद्योग़ भारती की रामगढ़ ज़िला इकाई का वार्षिक सम्मेलन होटल शिवम् इन के सभागार में कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण वार्ता व भावी कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों की मौजूदगी , सम्मेलन की गरिमा बढ़ा रही थी ।इस अवसर पर ज़िला संगठन की कार्यकारिणी का गठन हुआ । संगठन के अध्यक्ष युवा उद्यमी प्रवीण झा बनाए गए जबकि उपाध्यक्ष प्रतिष्ठित उद्यमियों में संतुभाई मानेक व आनंद सराफ तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शरद जैन मनोनीत हुए । सचिव पद की महती ज़िम्मेदारी अनिल गोयल व सह – सचिव की अधिवक्ता अमित अग्रवाल को सौंपी गई । संगठन के कोष का दायित्व सचिन अग्रवाल को सौंपा गया । सम्मेलन में निवर्तमान अध्यक्ष विजय मेवाड़ को , उनके अध्यक्षीय काल में किए जनसेवी कार्यों को संगठन के लिए बड़ी उपलब्धि मानते हुए नवमनोनित अध्यक्ष प्रवीण झा सचिव अनिल गोयल सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माल्यार्पण , पुष्प गुच्छ व शाल उढाकार सम्मानित किया । ज़िले में किए अनवरत जन सेवी कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका की वजह से हीं श्री मेवाड़ को प्रदेश में प्रांतीय पदाधिकारी का पद , राँची में आहूत सम्मेलन दिया गया । राँची में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में रामगढ़ ज़िला इकाई द्वारा किए गए कार्यों के लिए सदन ने करतल ध्वनी के बीच सम्मान में खड़े होकर रामगढ़ का अभिनंदन किया था ।
सम्मेलन की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई । तत्पश्चात् दीप प्रज्वलन , सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुधीर दात्ते , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह , प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज जैन , प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय मेवाड़ तथा अध्यक्ष प्रवीण झा ने संयुक्त रूप से किया । राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुधीर दात्ते ने वन्दे मातरम का गीत गा, राष्ट्र भक्ति से लोगों को भाव विभोर कर दिया । मंचासीन पदाधिकारियों को सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुधीर दात्ते ने जानकारी दी स्थापना काल से अब तक पच्चीस वर्षों में संगठन से देश भर में तीस हज़ार सदस्य जुड़ चुके हैं । राजस्थान में इसकी शाखाएँ प्रांत से पंचायत तक फैल चुकी हैं । राष्ट्रीय सचिव कांशीनाथ सिंह ने लऊभा के बढ़ते प्रभाव का ज़िक्र किया । प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज जैन ने कहा छोटे मंझोले उद्योगों की समस्याओं के निराकरण से देश का सर्वांगीण विकाश सम्भव है । श्री जैन ने कहा उद्योगों के समस्याओं के हल के लिए राज्य से केन्द्र तक लउभा का प्रयास जारी है । प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय मेवाड़ ने कहा उनके अध्यक्षीय काल में सदस्यों का सहयोग हीं सम्बल बन सेतु काम करता रहा । ज़िला अध्यक्ष प्रवीण झा ने उद्योगों के विकास में आड़े आती तकनीकी ख़ामियों को सलीके से उभारा । सम्मेलन में मौजूद ज़िले के गणमान्य सदस्यों में विजय मेवाड़ , प्रवीण झा , संतु भाई मानेक , डॉक्टर शरद जैन , अखिलेश सिंह , सचिन अग्रवाल , उमेश राजगढ़िया , परशुराम उपाध्याय , सूरज अग्रवाल , रवि जयसवाल , दिपक अग्रवाल आदि मौजूद थे ।