Breaking News

रामगढ़ जिला के भुरकुंडा में धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने

  • स्थानीय लोगों ने  पुलिस को लिखित शिकायत की
  • एक व्यक्ति को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

भुरकुंडा (रामगढ़) जिला में गुपचुप तरीके से होता धर्मांतरण अब उजागर होने लगा है। देश में मसीही मिशनरियां दूसरे समुदाय के लोगों को धर्म परिवर्तन कराने में जुटी हुई है। ऐसा ही एक मामला भुरकुंडा में शुक्रवार को सामने आया है। भुरकुंडा के समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में एक लिखित शिकायत भुरकुंडा पुलिस को दी है।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार गुरूद्वारा के समीप सिमैंट दुकान के पीछे एक आवास में  गोड्डा से मसीही मिशनरी से जुड़े महिला और पुरूष  बोलेरो जेएच 17 इ 7267 से पहुंचे। जिसे लेकर लोगों को धर्मांतरण किये जाने की शंका हुई । मिशनरी के लोगों से पूछताछ शुरू की गई। स्थिति बिगड़ती देख मिशनरी से जुड़े लोग बोलेरो लेकर भाग निकले। जबकि उनके स्थानीय प्रतिनिधि पाली निवासी जोधन बेदिया को पकड़कर भुरकुंडा ओपी ले गये। जोधन बेदिया का एक अन्य साथी कौलेश्वर भी फरार बताया जा रहा है।

बताया गया कि पूछताछ में जोधन बेदिया पहले मिशनरी की ओर से सिलाई मशीन बांटें जाने की बात कह रहा था । कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने  एक घर में प्रार्थना सभा कराने की बात कही। जानकारों की मानें तो क्षेत्र में कई लोग लोभ, लालच में फंसकर धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। साथ ही मसीही समुदाय के अनुसार आचरण करते हुए आसपास के लोगों को भी बरगलाने का काम कर रहे हैं। बताते चले कि लगभग छह वर्ष पूर्व भदानीनगर के ग्रामीण इलाके में ओरमांझी की मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन का मामला उजागर हुआ था। मिशनरी से जुड़े लोगों की पिटाई भी की गयी थी। मामला भदानीनगर ओपी भी पहुंचा था।