समापन समारोह में गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई,बच्चों का किया गया अन्नप्राशन
मेदिनीनगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में समाज कल्याण की ओर से चलाये जा रहे पोषण माह का समापन समारोह का आयोजन किया गया।समापन समारोह का उद्घाटन उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह,सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल,समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।समारोह में लगाये गये
पौष्टिक आहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।इस दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया।समारोह में डीडीसी मेघा भारद्वाज, सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल,महापौर अरुणा शंकर एवं ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी द्वारा 5 गर्भवतियों की गोद भराई की रस्म पूरी की गयी।इसमें सभी गर्भवतियों को सतरंगी थाली व चुनरी ओढ़ाकर परंपरागत तौर से टीका लगा कर गोदभराई की रस्म पूरा किया गया।गोदभराई के पश्चात कुल 5 शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया।इसमे 10 साल के छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन कराया गया।जिसमें सभी बच्चों द्वारा पौष्टिक आहार से संबंधित अलग-अलग थीम पर ड्रेस पहना गया।इसमें सादिया परवीन को प्रथम,आराध्या गोस्वामी को द्वितीय व काजल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।वहीं अन्य बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इसी तरह पोषण माह में बेहतर कार्य करने हेतु तेजस्विनी परियोजना के पाटन एवं हरिहरगंज के प्रखंड समन्वयक को भी सम्मानित किया गया।वहीं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना में विश्रामपुर की एलएस वीणा देवी,अनीमिया में अधिक जांच के लिये डाल्टेनगंज शहरी के एलएस अनुपमा भवानी व अति कुपोषित बच्चों को एडमिट कराने के लिये चैनपुर की एलएस निधि और विश्रामपुर की गोमती देवी को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने पौष्टिक आहार प्रदर्शनी में लजीज व्यंजनों के लिये सेविकाओं को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने सभी आंगनवाड़ी सेंटर से जुड़े बच्चों की माताओं को भी ऐसे ही लजीज व्यंजन बनाने की ट्रेनिंग देने को कहा।ताकि बच्चे को घर में ही सही और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा सके।उन्होंने कहा कि मनरेगा से दीदी बाड़ी योजना के तहत भी अपने घर में ही मौसमी सब्जियों की खेती कर पौष्टिक भरा भोजन किया जा सकता है।उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने पर बल दिया। महापौर अरुणा शंकर ने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ होना ही समाज का स्वस्थ होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं स्वस्थ रहती हैं तो पूरा घर परिवार स्वस्थ होता है ।इसलिए महिलाओं को स्वस्थ होते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आज केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार आम आवाम के सुख सुविधाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है ।लोगों को इस योजनाओं का लाभ समय पर मिले और लोग जागरूक होकर योजना का लाभ लेकर घर परिवार समाज को आगे बढ़ाने का काम करें ।इसी कड़ी में सरकार ने पोषण अभियान चलाया है। इस अभियान का समापन नहीं किया गया है। बल्कि एक विशेष रूप से जो अभियान चलाया गया था ।उसका समापन किया गया है।पोषण का कार्य निरंतर चलता ही रहेगा ।अन्य ने भी समारोह को संबोधित किया । मुख्य रूप से उपमहापौर मंगल सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,एलएस,आंगनवाड़ी सेविका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।