मेदिनीनगर: भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस एवं उनके कार्यकाल का 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर सेवा और समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।जिसमें प्रतिदिन कार्यक्रम हर मंडल,हर बूथ,हर जिले में पूरे प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू द्वाराज्योति पाण्डेय की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर के प्रभारी भाजयुमो पलामू के जिला उपाध्यक्ष रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को एक सफल रूप दिया गया।इस शिविर में पलामू जिले के साथ ही साथ सभी मंडलों के पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। और रक्तदान भी किया ।साथ ही युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।ताकि जब किसी गरीब को या किसी भी तबके के लोगो को रक्त के आवश्यकता हो तो जिले के ब्लड बैंक से उन्हें स समय उनके अव्यक्त अनुसार उन्हे रक्त मिल सके। और रक्त की कमी के वजह से कभी किसी की जान न जाए।इस शिविर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामनारायण दुबे ने कहा कि रक्त से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं होता है। रक्त एक ऐसी चीज है जो कहीं बाजार में दिखती नहीं है इसका एकमात्र विकल्प है रक्तदान करना ।उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्थापना काल से लेकर आज तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा भाव को समर्पण के रूप में करते आई है ।इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, उपमहा पौर मंगल सिंह,अमित तिवारी,दुर्गा जोहरी,विपुल गुप्ता, स्वेतांक गर्ग,सुमित कुमार पाण्डेय,राहुल अग्रवाल,सौरभ पाण्डेय,सुदेश्वर चौधरी,नवनीत कुमार,चंदन सोनी,अमरेंद्र चौरशिया अतुल अग्रवाल ,अमन दीप,सोमनाथ तिवारी,मंजीत कुजूर,नीतीश विश्वकर्मा,अमित ओझा एवं जिले तथा मंडल के अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम में सामिल होकर रक्तदान किया।