रामगढ़: विश्व बुजुर्ग दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल , रामगढ में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएस ने कहा की वरिष्ठ जनों कि देखभाल करना हमारी परम्परा व संस्कृति का एक अंग है। बुर्जग व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की निगरनी करें यदि बुखार, खांसी या साँस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करे। अपनी आवश्यक दवाइयां लेते रहें। व्यायाम पर ध्यान दें। कोई भी संक्रमण होने पर उचित सलाह लें। कार्यक्रम पर डी0एस0 डा0 उदय शंकर श्रीवास्तव ने सभी बुजुर्गो से स्वस्थ एवं संतुलित आहार लेने, प्रतिदिन आठ घंटे की नींद लेने, सहायक उपकरण जैसे वाकिंग स्टिक, वाल्कर्स का उपयोग करने, धुम्रपान, मद्यपाण का सेवन न करने, शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता देने, सामाजिक गतिविधयों में भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. स्वराज जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह- नोडल पदाधिकारी ( NCD ) रामगढ़, जिला के सभी चिकत्सा पदाधिकरी रामगढ़ , डी.पी.एम. देवेन्द्र भूषण श्रीवास्तव रामगढ, अस्पताल प्रबंधक रामगढ़ . सावन कुमार ठाकुर काय चिकित्सक, आमोद कुमार डी.पी.ए. ए 0 एन 0 सी 0 डी 0 रामगढ एवं अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए । साथ ही महात्मा गाँधी जयंती के पुर्व संध्या पर कार्यलय के सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी।