Breaking News

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लोगों ने रेल अधिकारी से मांगी मोहलत

पुनर्वास के लिए छह माह का समय दे रेल प्रबंधन : ममता देवी
 रामगढ़ ।  रांची रोड, मरार स्थित इफिको गेट के समीप रेलवे की जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों को रेलवे ने जमीन खाली करने का नोटिस दे दिया है। बताया जाता है की जमीन रेलवे की है और यहां तकरीबन ढाई सौ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान दुकान बना लिया है।  इधर शुक्रवार को विधायक ममता देवी के नेतृत्व में लोगों ने बरकाकाना में एडीईएन मुकेश मंगोलिया से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि इन लोगों के पुनर्वास के लिए कम से कम छह माह का समय लगेगा। इतनी मोहलत रेल प्रशासन को जरूर देनी चाहिए। जिस पर एडीईएन मुकेश मंगोलिया ने कहा कि ऊपर से आदेश है इसलिए छठ त्यौहार तक मोहलत दी जा रही है। इससे ज्यादा की मोहलत के लिए डीआरएम धनबाद से लोग बात कर सकते हैं। वही लोगों ने मुकेश मंगोलिया को अपना दुखड़ा सुनाया। बताया कि कई परिवार ऐसे हैं जिनका कभी भी कोई ठिकाना नहीं है। इतनी जल्दबाजी में ओ जाने पर वह कहीं के नहीं रहेंगे। उनके परिजन सड़क पर आ जाएंगे और भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। मौके पर आईओडब्ल्यू  विनय कुमार, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सीपी संतन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, शंभू सिंह ,रामा मुंडा, इकबाल खान, अनिल सागर ,मोहम्मद अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे।