Breaking News

धनबाद डीविजन के रेल कर्मचारियों को मेंदांता अस्पताल में मिलेगी इलाज की सुविधा

  • रेल प्रबंधन ने अस्पताल से किया अनुबंध

बरकाकाना (रामगढ़)। धनबाद रेल मंडल  में कार्यरत कर्मचारियों को अब  बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। रेल प्रबंधन ने कर्मियों को अत्याधुनिक और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए रांची के मेदांता अस्पताल के साथ अनुबंध कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धनबाद डॉ वीके सिंह ने बताया कि अब रेल कर्मचारी गंभीर परिस्थिति में रेलवे चिकित्सक से रेफर कराने के बाद बिना कुछ खर्च किए अपना इलाज राशि के मेदांता अस्पताल में कराए जा सकेंगे। बताया कि अनुबंध के तहत बरकाकाना पतरातू बरवाडीह चोपन आदि में कार्य कर रहे कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सुविधा का लाभ मिलेगा। रेफर करने का अधिकार रेलवे के सभी चिकित्सक को होगा। ताकि गंभीर परिस्थिति में सभी कागजात एवं छाया प्रति के साथ मरीज को तत्काल अस्पताल भेजा जा सके।