समझौते में जुटे कई जनप्रतिनिधि
गिद्दी(हजारीबाग)। गिद्दी अस्पताल में बुधवार दोपहर को वैक्सिनैशन करने के दौरान विकास सिंह नामक युवक के द्वारा वैक्सिनैशन में लगे सीसीएल अस्पताल के कर्मी के साथ गाली गलौज और धमकी को लेकर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की गयी। सीसीएल प्रबंधन के द्वारा गिद्दी थाना में आवेदन दिया गया था।युवक को फंसता देख कुछ जनप्रतिनिधि और ट्रेड यूनियन के नेताओं ने समझौते के लिए पहल की।अंततः महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में एक सुलहनामा लिखित रुप से लेकर कराया गया।सुलहनामा पत्र में लिखा गया है कि प्रथम पक्ष गिद्दी अस्पताल के फर्माशिस्ट बिनोद कुमार एवं द्वितिय पक्ष विकास सिंह स्थानीय निवासी के साथ समझौता पत्र तैयार किया गया जिसमें द्वितिय पक्ष के विकास सिंह ने शुक्रवार को अपनी गलती स्वीकार कर सुलहनामा पत्र पर प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपना हस्ताक्षर बनाया।सुलहनामा पत्र में लिखा गया हैं कि दोनों पक्ष में समझौता हुआ और भविष्य में कोई ऐसी गलती की पुनरावृत्ति ना हो इस बात पर दोनों पक्षों के द्वारा सहमति बनाया गया।जबकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक वैक्सिनैशन की बात कही जा रही हैं वहीं दूसरी ओर दो दिनों तक वैक्सिनैशन कार्य रूकने से ग्रामीणों और मजदूरों में आक्रोश देखा जा रहा हैं।इस मौके पर प्रबंधन की ओर से अरगडा एरिया सिक्यूरिटी इंचार्ज एस एन तिवारी, जनप्रतिनिधि मिथिलेश सिंह,अरुण कुमार सिंह,गुड्डू यादव,गौतम बनर्जी,जन्मेजय सिंह,हीरालाल गंझु एवं अन्य लोग उपस्थित थे।