Breaking News

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी

रामगढ़श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ के प्रांगण में महात्मा गांधी की 151वीं और लाल बहादुर शास्त्री की 117 वीं जयंती कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनायी गयी। मौके पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर विद्यालय के प्राचार्य जॉर्ज माइकल नीस और मंच पर उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओं ने पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान दसवीं कक्षा की छात्रा तनु सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। सागर कुमार सिंह कक्षा 9वीं और रोशन कुमार कक्षा छठवीं ने महात्मा गांधी की भूमिका अदा की।

विद्यालय की शिक्षिका सपना चक्रवर्ती ने देश के सच्चे सपूत और स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की भूरी – भूरी प्रशंसा की और मंच पर उपस्थित सभी को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।